Nation Now Samachar

Tag: Varanasi

  • वाराणसी दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू,150 पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती

    वाराणसी दालमंडी में ध्वस्तीकरण शुरू,150 पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती

    रिपोर्ट: मनीष पटेल वाराणसी के व्यस्ततम इलाकों में शामिल दाल मंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 5 जनवरी तक दिया गया अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद बुधवार को प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।

    150 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचा प्रशासन

    ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान एडीएम सिटी, एसीपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन थानों की पुलिस के करीब 150 जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएससी और पैरामिलिट्री फोर्स के लगभग 100 जवान रिजर्व में रखे गए हैं।

    दूसरे चरण में 7वां मकान गिराया गया

    प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दूसरे चरण में बुधवार को सातवें मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले नवंबर महीने में पहले चरण के तहत 6 मकान गिराए जा चुके हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दूसरे चरण में कुल तीन मकानों को गिराया जाना प्रस्तावित है

    हथौड़ा फोर्स देख नहीं कर सके विरोध

    ध्वस्तीकरण के दौरान पूरी दालमंडी गली में बैरिकेडिंग कर दी गई थी। भारी पुलिस फोर्स और हथौड़ा दस्ते को देखकर दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश तो की, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि कोई खुलकर विरोध नहीं कर सका। पूरे इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/kanpur-gang-rape-case-police-commissioner-takes-major-action-dcp-west-removed-inspector-suspended/

    कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

    प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

  • काल भैरव–काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना

    काल भैरव–काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना

    वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान काशी की आध्यात्मिक परंपरा के अनुसार काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

    सुबह काल भैरव मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा विश्वनाथ की पूजा की। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारु रूप से जारी रही।

    मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाद से वाराणसी देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है। सीएम योगी का नियमित रूप से काशी आना उनकी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है।

  • BHU violence: छात्रों–सुरक्षाकर्मियों में भीषण पत्थरबाजी, 100 से ज्यादा घायल; दो घंटे तक मचा हंगामा

    BHU violence: छात्रों–सुरक्षाकर्मियों में भीषण पत्थरबाजी, 100 से ज्यादा घायल; दो घंटे तक मचा हंगामा

    BHU violence : वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस सोमवार देर रात रणभूमि में बदल गया, जब छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भारी पत्थरबाजी और झड़प हो गई। घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें छात्र और सुरक्षाकर्मी दोनों शामिल हैं।सूचना मिलते ही बीएचयू प्रशासन व पुलिस के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और छात्रों को हॉस्टलों की ओर खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक तनाव और टकराव जारी रहा।

    कैसे शुरू हुआ विवाद?

    जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी की टक्कर से हुई। टक्कर से नाराज छात्र प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी स्टाफ से झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कुछ छात्र घायल हो गए।इसके बाद छात्रों की संख्या अचानक बढ़ने लगी और बड़ी संख्या में युवक हॉस्टलों से बाहर निकल आए।उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ कीसुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी की एक स्कूटी तोड़ दी परिसर में लगे फ्लैक्स फाड़ दिएऔर कई छात्र वीसी आवास के बाहर धरना देने भी पहुंच गए।

    सुरक्षाकर्मियों का पक्ष

    सुरक्षा टीम का कहना है कि बवाल से पहले मुंह बांधकर आए कुछ छात्रों ने एक छात्र को घेरकर पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।

    पुलिस का बयान

    एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि“फिलहाल स्थिति सामान्य है, परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”

  • महोबा पहुँची वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत, हुआ भव्य स्वागत | PM Modi Gift

    महोबा पहुँची वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत, हुआ भव्य स्वागत | PM Modi Gift

    REPORT – चंद्रशेखर नामदेव महोबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश को समर्पित किया। इन्हीं में से एक वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार दोपहर 3:10 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पहुँची। ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करते ही यहां मौजूद स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। स्टेशन परिसर में यात्रियों और ट्रेन स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा और एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने ट्रेन के कोच तक पहुँचकर यात्रियों का स्वागत किया और वंदे भारत ट्रेन को क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

    वंदे भारत ट्रेन को नजदीक से देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग स्टेशन पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बुंदेलखंड के विकास के लिए काम कर रहे हैं, और वंदे भारत ट्रेन उसी दिशा में एक बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प मिलेगा।

    एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि वंदे भारत के संचालन से चित्रकूट, वाराणसी और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा और आसान हो जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया।स्थानीय लोगों ने भी कहा कि वंदे भारत के शुरू होने से रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे।

  • वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।

    वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।

    वाराणसी। शहर में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। फ़ारोग उर्दू मदरसा बादशाह बाग में शिक्षक रहे 40 वर्षीय दानिश राजा का शव उनके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे बिखरे पड़े थे। शव पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है।

    जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मृतक का परिवार घर के दूसरे हिस्से में सो रहा था। दानिश अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों—8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे—के साथ नीचे रहते थे, जबकि बाकी परिवारजन ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। परिजनों का कहना है कि रातभर किसी को कोई आहट नहीं मिली।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि पत्नी को रात में ही पति की मौत की जानकारी हो गई थी, लेकिन उसने किसी को सूचना नहीं दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ के दौरान पत्नी के जवाब टालमटोल भरे लगे, जिससे संदेह और गहरा गया।पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन किसी संदिग्ध के आने-जाने की तस्वीर सामने नहीं आई। इससे घटना और भी रहस्यमय हो गई है।फिलहाल सिगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज किया गया है, लेकिन घटनास्थल के हालात और धारदार हथियार के इस्तेमाल को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/the-sanatan-hindu-ekta-padyatra-will-be-led-by-raja-bhaiya-and-dhirendra-krishna-shastri-a-150-km-journey-from-delhi-to-vrindavan/