Nation Now Samachar

Tag: ViksitBharat

  • क्रिकेटर वैभव समेत 20 बच्चों को मिला बाल पुरस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – जेन Z और जेन अल्फा बनाएंगे विकसित भारत

    क्रिकेटर वैभव समेत 20 बच्चों को मिला बाल पुरस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – जेन Z और जेन अल्फा बनाएंगे विकसित भारत

    नई दिल्ली।देश के 20 प्रतिभाशाली बच्चों, जिनमें क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जेन Z और जेन अल्फा ही विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का युवा केवल सपने देखने वाला नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने की क्षमता भी रखता है। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले बच्चों की उपलब्धियों को पूरे देश के लिए प्रेरणादायक बताया।

    प्रधानमंत्री ने कहा“आज के बच्चे आत्मविश्वास से भरे हैं, तकनीक के साथ आगे बढ़ रहे हैं और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की ताकत रखते हैं। जेन Z और जेन अल्फा भारत के भविष्य की मजबूत नींव हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।


    क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला विशेष सम्मान

    समस्तीपुर (बिहार) के वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बाल पुरस्कार दिया गया। वैभव की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन करने वाले युवा आने वाली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल हैं।


    अलग-अलग क्षेत्रों में चमके बच्चे

    इन 20 बच्चों को खेल विज्ञान और नवाचार कला व संस्कृति सामाजिक सेवा शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


    विकसित भारत की ओर मजबूत कदम

    पीएम मोदी ने कहा कि इन बच्चों की सोच, ऊर्जा और नवाचार ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

  • कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी का शुभारंभ

    कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी का शुभारंभ

    कानपुर देहात, 17 सितम्बर 2025: आज जिलाधिकारी कपिल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार भी उपस्थित रहे।

    प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक जीवन, उनके नेतृत्व में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं, तकनीकी नवाचारों, डिजिटल सेवाओं और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में डिजिटल सेवाओं का विशेष महत्व है और वर्तमान युग में डिजिटल माध्यमों से नागरिकों को सुगम एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

    उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी में अवश्य पधारें, प्रदर्शित योजनाओं और नवाचारों का अवलोकन करें और स्वयं को सशक्त बनाएं। इसके अतिरिक्त, प्रदर्शनी में स्थापित स्कैनर के माध्यम से नागरिक अपने सुझाव विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश विजन 2047 अभियान के तहत पोर्टल पर साझा कर प्रदेश के विकास में भागीदार बन सकते हैं।

    प्रदर्शनी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया बंधु एवं जनसामान्य उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को प्रधानमंत्री की योजनाओं और डिजिटल भारत के महत्व से अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है।