Nation Now Samachar

Tag: viral news india

  • MadhyaPradesh: 6 साल की मासूम से दरिंदगी: आरोपी खुलेआम घूम रहा, MP पुलिस नाकाम?

    MadhyaPradesh: 6 साल की मासूम से दरिंदगी: आरोपी खुलेआम घूम रहा, MP पुलिस नाकाम?

    MadhyaPradesh: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज इलाके में 6 साल की मासूम बच्ची से हुए जघन्य दुष्कर्म ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि घटना को हुए 144 घंटे से अधिक हो चुके हैं,

    फिर भी मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नज़र (23) पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।इस मामले में पुलिस की धीमी कार्यवाही और नाकामी को लेकर प्रदेश भर में गुस्सा है। जहां एक तरफ 300 से अधिक पुलिसकर्मी आरोपी की तलाश में दबिश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आरोपी उसी इलाके में खुलेआम घूमता दिखा, जहाँ उसने मासूम के साथ दरिंदगी की थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी की लोकेशन गौहरगंज क्षेत्र की ही बताई जा रही है।

    रायसेन पुलिस ने इस फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने माना है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति वही आरोपी सलमान उर्फ नज़र है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।प्रदेश की जनता सवाल पूछ रही हैजब आरोपी खुलेआम घूमते वीडियो में कैद हो चुका है, तब भी पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही?क्या पुलिस के पास पर्याप्त इनपुट नहीं?या फिर खोज अभियान में खामियां हैं?घटना के बाद से गौहरगंज और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की नाकामी पर खुलकर सवाल उठा रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है।प्रदेश सरकार और पुलिस पर अब दबाव बढ़ रहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए।मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

  • संसद में गूंजा समोसे का मुद्दा! रवि किशन बोले – कहीं बड़ा, कहीं छोटा, रेट क्यों अलग?

    संसद में गूंजा समोसे का मुद्दा! रवि किशन बोले – कहीं बड़ा, कहीं छोटा, रेट क्यों अलग?

    नई दिल्ली – संसद का मानसून सत्र अपने चरम पर है और गंभीर बहसों के बीच बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने एक बेहद चटपटा मुद्दा उठाया – समोसा! जी हां, रवि किशन ने सदन में सवाल उठाया कि आखिर संसद की कैंटीन में मिलने वाले समोसे का आकार और दाम एक समान क्यों नहीं हैं? उनका कहना था कि कहीं समोसा छोटा है, कहीं बड़ा और दाम भी अलग-अलग लिए जा रहे हैं।


    रवि किशन ने क्या कहा? संसद में गूंजा समोसे का मुद्दा

    रवि किशन ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा:”हमारे यहां संसद की कैंटीन में समोसे के रेट अलग-अलग हैं। एक छोटा समोसा कहीं 12 रुपये का है, कहीं बड़ा समोसा 10 रुपये का पड़ता है… तो क्या समोसे के भी GST स्लैब हैं?“इस पर संसद में हंसी की लहर दौड़ गई, लेकिन उन्होंने गंभीर लहजे में सिस्टम में पारदर्शिता और एकरूपता की मांग की।


    मामला सिर्फ समोसे तक सीमित नहीं…संसद में गूंजा समोसे का मुद्दा

    रवि किशन ने दरअसल एक बड़ी बात को छोटे मुद्दे के जरिए उठाया। उनका इशारा था कि सरकारी व्यवस्थाओं में भोजन, रेट और सुविधा को लेकर समानता होनी चाहिए, चाहे वह कैंटीन हो या सरकारी तंत्र।


    सोशल मीडिया पर चर्चा तेज संसद में गूंजा समोसे का मुद्दा

    रवि किशन के इस बयान के बाद ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #SamosaInParliament ट्रेंड करने लगा।
    यूजर्स ने मजेदार मीम्स बनाए और कुछ ने यह भी कहा –”कम से कम अब समोसे की भी संसद में आवाज़ उठ गई!


    भले ही ये मुद्दा मजाकिया लगे, लेकिन रवि किशन का यह सवाल सार्वजनिक सुविधाओं में पारदर्शिता और समानता की तरफ ध्यान दिलाने वाला है। जनता से जुड़े हर छोटे-बड़े विषय की चर्चा संसद में होनी भी चाहिए, फिर चाहे वो समोसा ही क्यों न हो।