Nation Now Samachar

Tag: Workplace Harassment Kanpur

  • कानपुर: कचहरी परिसर की छठवीं मंजिल से स्टेनो महिला ने लगाई छलांग, मौत

    कानपुर: कचहरी परिसर की छठवीं मंजिल से स्टेनो महिला ने लगाई छलांग, मौत

    कानपुर, उत्तर प्रदेश कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कचहरी परिसर की छठवीं मंजिल से स्टेनो महिला ने छलांग लगा दी, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को उर्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस जांच में मृतका की पहचान नेहा शंखवार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सिविल कोट सीनियर डिवीजन मुख्य अदालत में स्टेनो के पद पर तैनात थी। नेहा ने चार महीने पहले ही नौकरी जॉइन की थी और उसके नाना ने कोर्ट में तैनात कुछ कर्मचारियों पर हैरसमेंट का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि इसी कारण नेहा तनाव में थी।

    नेहा ने अपने परिवार को कॉल कर अपनी परेशानी जताई थी। वह घाटमपुर के कोटरा मकरंदपुर की रहने वाली थी और बर्रा बाईपास स्थित शनिदेव मंदिर के पास किराए के कमरे में रह रही थी। नेहा के पिता फतेहपुर में कानूनगो हैं, जबकि भाई भानु इटावा में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। छोटी बहन निशा भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

    पुलिस कमिश्नर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई और पूरे परिसर का दौरा किया।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि नेहा लगातार मानसिक तनाव में थी। पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है और हैरानिंग या किसी अन्य संभावित कारणों की पुष्टि करने के लिए सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।