Nation Now Samachar

Tag: Yogi Adityanath News

  • यूपी में ‘I Love Mohammad’ और ‘I Love Mahadev’ के बाद अब दिखे ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ पोस्टर

    यूपी में ‘I Love Mohammad’ और ‘I Love Mahadev’ के बाद अब दिखे ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ पोस्टर

    ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ‘I Love Mohammad’ और ‘I Love Mahadev’ पोस्टर विवाद के बीच अब एक नया मोड़ सामने आया है। राजधानी लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के पीछे भाजपा नेता अमित त्रिपाठी का नाम सामने आया है।

    जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता अमित त्रिपाठी ने खुद पोस्टर अभियान की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि “योगी आदित्यनाथ हमारे लिए हिंदुत्व, विकास और कानून व्यवस्था के प्रतीक हैं।जब लोग अपने-अपने भगवान के लिए पोस्टर लगा सकते हैं, तो हम अपने नेता के लिए क्यों नहीं?”शहर के कई चौराहों, कॉलेजों और मुख्य सड़कों पर ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ के बैनर लगाए गए हैं। लोगों ने इन पोस्टरों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना भी शुरू कर दिया है।

    TVS
    TVS

    वहीं, विपक्षी दलों ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी धर्म और राजनीति को मिलाकर माहौल भटकाने की कोशिश कर रही है।हालांकि, बीजेपी समर्थकों का कहना है कि यह किसी के खिलाफ नहीं बल्कि योगी सरकार की नीतियों और बुलडोजर एक्शन के समर्थन में एक प्रतीकात्मक अभियान है।पुलिस ने भी इस पर सतर्कता बरती है और कहा है कि किसी भी पोस्टर या बयान से कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

  • लखनऊ: होटल में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक, यूपी की सियासत में मची हलचल

    लखनऊ: होटल में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक, यूपी की सियासत में मची हलचल

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक नामी होटल में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 ठाकुर विधायकों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद प्रदेश की सियासत में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

    बैठक का एजेंडा क्या था? लखनऊ: होटल में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक

    सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और आने वाले समय की रणनीतियों पर चर्चा हुई। हालांकि, किसी भी विधायक ने मीडिया के सामने आधिकारिक बयान देने से परहेज़ किया।

    राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज लखनऊ: होटल में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक

    राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में ठाकुर विधायकों का एक साथ इकट्ठा होना, आगामी विधानसभा और लोकसभा समीकरणों में अहम भूमिका निभा सकता है।
    कई लोग इसे यूपी की सत्ता के भीतर किसी नए समीकरण के बनने से भी जोड़कर देख रहे हैं।

    पार्टी नेतृत्व की भूमिका पर सवाल लखनऊ: होटल में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक

    बैठक में शामिल कुछ विधायकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चर्चा में क्षेत्रीय विकास, संगठनात्मक मुद्दों और सियासी भागीदारी जैसे विषय भी उठाए गए।

    सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर लखनऊ: होटल में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक

    इस बैठक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यूज़र्स तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यूपी की सियासत में यह “ठाकुर पावर शो” किस तरफ इशारा कर रहा है।

  • रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, यूपी में सहयात्री संग तीन दिन बसों में करें फ्री यात्रा

    रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, यूपी में सहयात्री संग तीन दिन बसों में करें फ्री यात्रा

    लखनऊ | Nation Now Samachar रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत और सौगात लेकर आए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य की सभी महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ तीन दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

    कब से कब तक मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा? रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

    यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर 20 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। यानी रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए महिलाएं तीन दिन तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगी।

    सीएम योगी ने क्या कहा? रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा:“रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों को विशेष उपहार!उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास मातृशक्ति के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

    किन बसों में मिलेगा लाभ? रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

    • यह सुविधा सभी सामान्य और साधारण श्रेणी की बसों में लागू होगी।
    • वोल्वो, एसी और प्रीमियम बस सेवाएं इस योजना में शामिल नहीं हैं।
    • महिलाएं अपने साथ एक पुरुष सहयात्री (परिजन) को भी ले जा सकती हैं।

    योजना पूरे राज्य में लागू होगी। रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

    • पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटें उपलब्ध होंगी।
    • यात्रियों से कोई टिकट शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    स्थानीय प्रतिक्रिया रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

    महिलाओं ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक “असली रक्षाबंधन गिफ्ट” है। इस पहल से उन्हें घर जाने और अपने भाइयों के साथ त्योहार मनाने में सहूलियत होगी।


    रक्षाबंधन पर सरकार की यह पहल महिलाओं के लिए राहतभरी खबर लेकर आई है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में परिवहन व्यवस्था इस योजना को किस तरह सफल बनाती है।