Nation Now Samachar

Tag: YogiStatement

  • मुरादाबाद में गरजे योगी: सपा नेताओं की बुद्धि ‘गधे’ जैसी हो गई! , बोले – डबल इंजन सरकार जाति-मजहब नहीं देखती

    मुरादाबाद में गरजे योगी: सपा नेताओं की बुद्धि ‘गधे’ जैसी हो गई! , बोले – डबल इंजन सरकार जाति-मजहब नहीं देखती

    मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सपा नेताओं की बुद्धि अब गधे जैसी हो गई है, उन्हें समझ में नहीं आता कि देश किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।”योगी के इस बयान से राजनीतिक तापमान एक बार फिर गर्म हो गया है। उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी की “जातिवादी राजनीति” और योजनाओं को लेकर फैलाए जा रहे कथित भ्रम थे।


    क्या बोले योगी आदित्यनाथ? मुरादाबाद में गरजे योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा:”डबल इंजन की सरकार योजनाएं जाति और मजहब देखकर नहीं बनाती। लेकिन कुछ नेताओं को ये बात समझ में नहीं आती। उनकी बुद्धि गधों जैसी हो गई है।”उन्होंने विपक्ष पर “जनता को गुमराह करने और समाज में विभाजन की राजनीति” करने का भी आरोप लगाया।


    डबल इंजन सरकार के दावे मुरादाबाद में गरजे योगी

    मुख्यमंत्री ने मंच से कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि:

    • प्रधानमंत्री आवास योजना
    • उज्ज्वला गैस कनेक्शन
    • शौचालय निर्माण
    • फ्री राशन योजना

    इन सभी का लाभ बिना किसी जाति या मजहब के भेदभाव के दिया गया है।


    सपा का पलटवार संभावित मुरादाबाद में गरजे योगी

    हालांकि अभी तक सपा की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी राजनीतिक बहस को और तेज कर सकती है। सपा प्रवक्ता जल्द पलटवार कर सकते हैं।


    जनसभा में भारी भीड़, भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश मुरादाबाद में गरजे योगी

    मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे और मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान जमकर नारेबाज़ी हुई।


    राजनीति में बयानबाज़ी से गरमा रहा माहौलमुरादाबाद में गरजे योगी

    बिहार से लेकर यूपी तक, जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, बयानबाज़ी तल्ख होती जा रही है। जाति, मजहब, और योजनाओं के वितरण को लेकर नेताओं के बोल बेकाबू हो रहे हैं।