Nation Now Samachar

ताजमहल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, डायना बेंच पर बैठकर कराई फोटो कहा, अगली बार बच्चों संग आऊंगा

ताजमहल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, डायना बेंच पर बैठकर कराई फोटो—कहा, अगली बार बच्चों संग आऊंगा

आगरा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को आगरा पहुंचे और विश्वप्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। वे अपनी मित्र बेटिना एंडरसन, एक दोस्त और उसकी मित्र के साथ विशेष विमान से दोपहर करीब 1:30 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में उनके काफिले को सीधे पांच सितारा होटल ले जाया गया, जहां लंच के बाद वे 2:45 बजे ताजमहल पहुंचे

ताज भ्रमण के दौरान ट्रंप जूनियर सफेद आउटफिट में जबकि बेटिना लाल वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने गाइड नितिन सिंह से ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी, निर्माण तकनीक और मजदूरों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

सबसे दिलचस्प पल तब आया जब उन्हें बताया गया कि जिस सीट पर वे फोटो खिंचा रहे हैं, उसे ‘डायना सीट’ कहा जाता है। यह वही स्थान है जहां प्रिंसेस डायना ने कभी फोटो खिंचवाया था। यह सुनकर ट्रंप जूनियर हैरान रह गए और बोले—
“मैं अगली बार अपने बच्चों को भी ताज दिखाने लेकर आऊंगा।”

ताजमहल परिसर में उन्होंने फाउंटेन और भूमिगत वाटर सिस्टम को भी समझा, जो स्मारक के मुख्य गुंबद का दृश्य और भी आकर्षक बनाता है। भ्रमण के बाद वे अपने साथियों के साथ विशेष विमान से जामनगर रवाना हो गए। जाते समय उन्होंने प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं की तारीफ की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *