Nation Now Samachar

बेनीपुर अमेठी: जहरीला फल खाने से 8 ग्रामीण बीमार, सीएचसी में भर्ती”

बेनीपुर मे जहरीला फल खाने से आठ ग्रामीण बीमार, अस्पताल में भर्ती

अमेठी। जनपद के बेनीपुर गाँव में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बकरी चराने गए कुछ ग्रामीणों ने गलती से जंगली वृक्ष का जहरीला फल खा लिया। फल खाने के कुछ देर बाद ही आठ लोगों की हालत अचानक बिगड़ गई। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने पर परिजन घबरा गए

और आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अमेठी पहुँचाया गया। यहाँ डॉक्टरों की देखरेख में सभी का तत्काल उपचार किया गया। बीमार होने वालों में श्रहरुलनिशा (32), शब्रिन (22), तैसरी (16), शहर बानो (16), मौसेर जहा (13), शबाना (16), अरमान (5) और अमजद (3) शामिल हैं।

अस्पताल में भर्ती लोगों की

सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि सभी ग्रामीणों ने जेट्रोफा (रतनजोत) के बीज खा लिए थे। यह बीज आमतौर पर औद्योगिक उपयोग, विशेषकर डीजल बनाने में प्रयुक्त होता है। इसे खाने से उल्टी-दस्त और चक्कर जैसी समस्या तुरंत शुरू हो जाती है। डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अब खतरे से बाहर कर दिया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के जहरीले बीज और फलों से बच्चों को दूर रखने के लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *