Nation Now Samachar

हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा, शस्त्र प्रदर्शन के साथ दिया राष्ट्र धर्म का संदेश

हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

हमीरपुर। जिले के मुस्करा कस्बे में रविवार को शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा भव्य सशस्त्र सन्यासी पद संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में सन्यासियों ने पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

राठ रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी से शुरू हुई यात्रा, हमीरपुर रोड मंडी, बस स्टैंड होते हुए विकास खंड मुस्करा के प्रांगण तक पहुंची। रास्ते में प्रमुख स्थानों पर सशस्त्र संन्यासियों ने युद्धकला और शस्त्र प्रदर्शन किया।

अखाड़ा प्रमुख का राष्ट्र धर्म संदेश हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

इस दौरान अखाड़ा प्रमुख ने कहा –“आज राष्ट्र के लिए हमें एकजुट होने की आवश्यकता है। हम जातियों में बंट रहे हैं, जबकि हमें धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म के लिए आगे आना चाहिए।”

पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए और राष्ट्रभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *