Nation Now Samachar

औरैया बिधूना में डंपर डिवाइडर पर चढ़ा, मवेशी को बचाते वक्त बड़ा हादसा टला

A dumper climbed onto a divider in Auraiya Bidhuna, a major accident was averted while saving cattle.

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जनपद के बिधूना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, बेला–बिधूना मार्ग पर नदी पुल के पास लगभग तीन बजे सीमेंटेड ईंटों से भरा एक डंपर अचानक सड़क किनारे बने डिवाइडर पर चढ़ गया। दुर्घटना के वक्त डंपर झांसी से हरदोई की ओर पेट्रोल पंप के लिए माल लेकर जा रहा था।

ट्रक चालक राकेश पुरी और क्लीनर रज्जन सिंह ने बताया कि वे रात में सामान्य गति से बिधूना से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक मवेशी सामने आ गया। मवेशी को टक्कर से बचाने के लिए चालक ने तुरंत स्टीयरिंग घुमाया, लेकिन अंधेरा होने और सड़क की साफ विजिबिलिटी न होने के कारण डंपर सीधा डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि डंपर पलटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि वाहन भारी ईंटों से भरा हुआ था।

हादसे के तुरंत बाद क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि ठीक इसी स्थान पर पिछले तीन दिनों में यह दूसरा हादसा है, जब कोई वाहन डिवाइडर पर चढ़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं लगे हैं, जिससे रात के समय वाहन चालकों को यह साफ दिखाई नहीं देता।घटना के बाद सड़क का एक साइड ब्लॉक होने से रविवार सुबह करीब 11 बजे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर डंपर को हटाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया।

https://nationnowsamachar.com/popular/woman-physically-exploited-on-pretext-of-marriage-in-auraiya/

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर उचित लाइट, रिफ्लेक्टर और संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। फिलहाल हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घटनास्थल की स्थितियाँ चिंता पैदा करती हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *