Nation Now Samachar

औरैया: सीसीटीवी कैमरा लगाते वक्त हादसा, 28 वर्षीय युवक की मौत

Auraiya: Accident while installing CCTV camera, 28-year-old youth dies

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जनपद के बिधूना कस्बे में रविवार को सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सब्जी मंडी स्थित एक किराने की दुकान पर कैमरे लगाते समय संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे टीन शेड पर गिरा और फिर जमीन पर आ गया। गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ ही मिनटों में उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान खरगपुर निवासी राहुल उर्फ प्रबल प्रताप (28) पुत्र धीरेन्द्र सिंह सेंगर के रूप में हुई है। राहुल की शादी हाल ही में 5 जून 2025 को उन्नाव निवासी सेजल से हुई थी। दो दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को उसकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके छोड़कर आया था।

https://nationnowsamachar.com/headlines/saudi-arabia-accident-live-tragic-road-accident-in-saudi-arabia-42-indians-travelling-from-mecca-to-medina-died/

जानकारी के मुताबिक, राहुल अपने साथियों शिवम सविता (निवासी पुसौली) और शिववीर के साथ सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य कर रहा था। हादसे के समय राहुल छत पर काम कर रहा था, जबकि उसके साथी नीचे मौजूद थे। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे की ओर गिर पड़ा।

गिरने की तेज आवाज सुनकर साथी शिवम और शिववीर मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की सहायता से उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले जाया गया। शिवम ने बताया कि उन्होंने राहुल को उठाते ही अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पांच मिनट बाद ही मृत्यु की पुष्टि कर दी।मृतक राहुल परिवार का इकलौता पुत्र था। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए। केंद्र पर मातम का माहौल छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए सुरक्षा उपायों के साथ काम करने की अपील की है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

https://nationnowsamachar.com/headlines/hamirpur-a-police-officer-beat-his-married-girlfriend-to-death-with-a-rod-dumping-her-nude-body-on-the-roadside-call-details-reveal-the-secret/

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *