Nation Now Samachar

औरैया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, डॉक्टर की मौके पर मौत ,एक घायल

औरैया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, डॉक्टर की मौके पर मौत – एक घायल

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया में दिबियापुर-फफूंद रोड पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे हादसे में पशु डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। टक्कर के बाद कार एक मकान की बाउंड्री और गेट तोड़ते हुए पलट गई। हालांकि एयरबैग खुलने से कार सवार दोनों
युवक बाल-बाल बच गए। घटना भाग्यनगर ब्लॉक के सामने का है।

वहीं मृतक की पहचान बिंदपुर निवासी सर्वेश (42) के रूप में हुई है। जो पशु डॉक्टर थे, निजी प्रैक्टिस करते थे। वहीं घायल युवक दिबियापुर के लोहिया नगर निवासी कुलभूषण पुत्र ऊदल सिंह हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:15
बजे सर्वेश अपनी बाइक से दिबियापुर की ओर जा रहे थे। जबकि कुलभूषण फफूंद की दिशा में जा रहे थे। इसी बीच दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले कुलभूषण को टक्कर मारी और फिर सर्वेश को रौंद दिया।

वहीं टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार और गेट तोड़कर भीतर घुसकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से दिबियापुर सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने पशु डॉक्टर सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल कुलभूषण को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सर्वेश के एक बेटा और एक बेटी हैं।
फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि कार कोकब्जे में ले लिया गया है। कार सवारों की तलाश जारी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *