Nation Now Samachar

ओरैया : युवक का शव गांव पहुंचते ही बवाल, परिजनों ने दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया,शव रखकर जाम

ओरैया: युवक का शव गांव पहुंचते ही बवाल, परिजनों ने दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया—शव रखकर जाम, पुलिस ने वर्षा को लिया हिरासत में

रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया जिले के कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव सराय महाजनान में शुक्रवार शाम उस समय तनाव फैल गया, जब ट्रेन से कटकर मारे गए रामकेश (40) का शव गांव पहुंचा। शव देखते ही परिजन फफक पड़े और मृतक की दूसरी पत्नी वर्षा पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने कुदरकोट–रूरूगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे लगभग एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

पुलिस बल पहुंचा, भारी मशक्कत के बाद खुला जाम

जाम की सूचना मिलते ही बिधूना, कुदरकोट, ऐरवाकटरा और बेला थानों की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस को शव हटवाने और सड़क खाली कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लगी भीड़ के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए।

इसी बीच, परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी वर्षा को हिरासत में ले लिया। वर्षा को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन शांत हुए और सड़क खाली करवाई जा सकी।

विवाद के बाद गायब हुआ था रामकेश, रेल ट्रैक पर मिला था शव

मृतक रामकेश, निवासी सराय महाजन, की पहली पत्नी की मृत्यु 2023 में हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 2024 में भरथना, बालूगंज निवासी वर्षा से दूसरी शादी की। बुधवार को वर्षा के मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

बात इतनी बढ़ी कि 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद वर्षा मायके चली गईं।उसी शाम करीब 4 बजे, अछल्दा क्षेत्र के बैसोली गांव के पास दिल्ली–हावड़ा रेल मार्ग की अप लाइन पर एक युवक का शव मिला। पहचान गुरुवार को हुई, जब मृतक के चचेरे भाई पिंकू ने शव को रामकेश के रूप में पहचाना।

परिजनों का आरोप“वर्षा ने हत्या कर शव फेंका”

शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजन—श्याम सिंह, राजेश, पुत्री शिल्पी व अन्य—ने जोरदार हंगामा करते हुए वर्षा पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का दावा है कि विवाद के बाद वर्षा ने रामकेश की हत्या की और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल ट्रैक पर फेंक दिया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि वर्षा को हिरासत में लेते हुए परिजनों को शांत कराया गया है।उन्होंने कहा“परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *