Nation Now Samachar

औरैया में सनसनी: पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की जिद, युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा

Sensation in Auraiya: Young man climbs mobile tower, insisting on second marriage while first wife is alive

रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की जिद में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। करीब दो घंटे तक पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम उसे मनाने में जुटी रही, तब जाकर वह नीचे उतरा।

मामला अयाना थाना क्षेत्र के भासौन गांव का है। यहां रहने वाला अंकुश राठौर रविवार रात करीब 9 बजे अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जोर-जोर से दूसरी शादी कराने और पैसों की मांग करने लगा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और सूचना पुलिस तक पहुंच गई।

थानाध्यक्ष अजय कुमार और फायर ब्रिगेड की टीम परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद रात करीब 11 बजे परिजनों द्वारा 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर अंकुश नीचे उतरा।

पुलिस के मुताबिक अंकुश नशे में था। उसे सुरक्षित नीचे उतारकर काउंसलिंग के बाद परिवार के हवाले कर दिया गया। अंकुश का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बिहार की पुष्पा नामक युवती से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। लेकिन पत्नी पिछले पांच सालों से अहमदाबाद में नौकरी कर रही है और घर आने को तैयार नहीं है। इसी नाराजगी में वह दूसरी शादी करना चाहता है।

https://nationnowsamachar.com/latest/with-the-onset-of-winter-threat-of-cyclonic-storm-montha-arises-orange-alert-issued-in-tamil-nadu/

अंकुश का आरोप है कि पुलिस के कहने पर नहीं बल्कि अपने ताऊ के बेटे की बात मानकर वह नीचे उतरा था। साथ ही परिवार ने 20 हजार रुपये लौटाने का वादा किया था, जो अब तक पूरे नहीं हुए। सोमवार को भी अंकुश ने घर में कुल्हाड़ी लेकर हंगामा किया, जिससे परिवारजन दहशत में हैं।फिलहाल पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *