Nation Now Samachar

औरैया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई,जिला प्रशासन ने आयोजित की ‘रन फॉर यूनिटी’

औरैया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई — जिला प्रशासन ने आयोजित की ‘रन फॉर यूनिटी’

रिपोर्टर – अमित शर्मा, औरैयाऔरैया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run For Unity) का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अधिकारी, पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सदर कोतवाली से जेसीज चौराहा होते हुए जालौन चौराहा और मंगलम गेस्ट हाउस तक की दौड़ से हुई।

इस दौरान पूरा माहौल “एकता और अखंडता” के नारों से गूंज उठा। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई।

‘रन फॉर यूनिटी’ के समापन के बाद जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने उपस्थित लोगों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया।

डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा“सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। हमें उनसे राष्ट्रहित की भावना सीखनी चाहिए।”

https://nationnowsamachar.com/sports-desk/cricketer-smriti-mandhana-and-singer-palash-muchhal-will-soon-get-married-find-out-when-and-where-they-will-tie-the-knot/

वहीं, एसपी अभिषेक भारती ने कहा “रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य युवाओं को एकता का संदेश देना है। औरैया में करीब 2 किलोमीटर की दौड़ के बाद अब हम एक हजार लोगों के साथ पदयात्रा भी निकालेंगे ताकि लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना और मजबूत हो।”

इस मौके पर जिले के स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लौह पुरुष को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *