Nation Now Samachar

औरैया कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, मोहर्रिर से की हाथापाई

औरैया कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, मोहर्रिर से की हाथापाई

रिपोर्टर – अमित शर्मा | औरैया औरैया जिले के बिधूना कोर्ट परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने न्यायालय के अंदर वीडियो बनाते हुए कोर्ट मोहर्रिर से हाथापाई कर दी।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


कैसे हुआ विवाद

यह घटना अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायालय, बिधूना में हुई।सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट मोहर्रिर एचसी पन्नालाल न्यायालय में अपने सरकारी कार्य में व्यस्त थे, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है।
जब मोहर्रिर ने उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा।


मोहर्रिर की वर्दी खींचने की कोशिश

आरोपी की पहचान राहुल यादव (पुत्र बृजेन्द्र प्रताप यादव, निवासी पुर्वा पुने, थाना बेला) के रूप में हुई है।
आरोप है कि उसने मोहर्रिर से हाथापाई की और उनकी वर्दी खींचने का प्रयास किया।हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे आरक्षी विमल कुमार ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को भी धमकाने लगा।राहुल यादव ने कहा “तुम्हारी दोनों की वर्दी उतर जाएगी, अपनी वर्दी उतार के आओ।”


आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं और स्टाफ की मदद से आरोपी को नियंत्रित किया गया।सूचना मिलने पर थाना बिधूना पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल यादव को हिरासत में लेकर थाने ले गई।कोर्ट मोहर्रिर एचसी पन्नालाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफसरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई करने और धमकी देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस जांच जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफअग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है औरघटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *