Nation Now Samachar

जालौन में लेडी BDO रिश्वत लेते पकड़ी, 1 लाख फेंककर भागी, विजिलेंस ने दौड़ाकर पकड़ा

जालौन में लेडी BDO रिश्वत लेते पकड़ी: 1 लाख फेंककर भागी, विजिलेंस ने दौड़ाकर पकड़ा

जालौन जिले से बड़ा भ्रष्टाचार कांड सामने आया है। यहां एक लेडी ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि महिला अफसर ने ठेकेदार से 9 लाख रुपये के पेमेंट पास करने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस की ओर से जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, लेडी BDO ने रिश्वत की रकम फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन विजिलेंस की सिपाही ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।

कैसे हुआ पूरा मामला – ठेकेदार की शिकायत पर बिछाया गया जाल

जानकारी के मुताबिक, जालौन ब्लॉक में कार्यरत एक महिला BDO लंबे समय से पेमेंट क्लियरेंस के नाम पर ठेकेदारों से अवैध वसूली कर रही थी। पीड़ित ठेकेदार ने शिकायत करते हुए बताया कि 9 लाख रुपये का बिल पास कराने के लिए उससे 1 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। परेशान होकर उसने विजिलेंस टीम से संपर्क किया।विजिलेंस ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया और ठेकेदार को तय राशि लेकर BDO के पास भेजा। जैसे ही रिश्वत की रकम सौंपने की पुष्टि हुई, टीम ने दबिश दे दी।

रिश्वत के नोट फेंककर भागी लेडी BDO—पर विजिलेंस की सिपाही ने पकड़ लिया

दबिश पड़ते ही महिला BDO घबरा गई और उसने टेबल पर रखे एक लाख के नोट नीचे फेंक दिए। इसके बाद वह भागने लगी, लेकिन विजिलेंस की महिला सिपाही ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। टीम ने मौके से नोट बरामद किए और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई।इसके बाद महिला अफसर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। विजिलेंस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इससे पहले भी BDO इसी तरह ठेकेदारों से पैसे लेती थी।

भ्रष्टाचार पर लगाम या सिस्टम की नाकामी?

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई ब्लॉक और विभागों में पेमेंट क्लियरेंस, मनरेगा कार्य, निर्माण कार्य और पंचायत फंड जारी कराने के नाम पर भ्रष्टाचार आम बात हो गई है। इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर पंचायत विभाग में फैले रिश्वतखोरी के नेटवर्क को उजागर किया है।विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही विभाग के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी और भ्रष्टाचार में शामिल किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

आरोपी लेडी BDO पर FIR दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

मामले में विजिलेंस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी महिला BDO के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही विभागीय जांच की सिफारिश भी की जाएगी। ठेकेदार को आश्वासन दिया गया है कि उसका भुगतान नियमों के अनुसार बिना

आगे ये भी पढ़े

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *