Nation Now Samachar

कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा:युवक की मौत पर सड़क जाम किया

कन्नौज में महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा

कन्नौज -कन्नौज जिले में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब करंट लगने से एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव का है, जहां निवासी ब्रजेश बिजली पोल लाइन सुधारने गए थे। कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

आरोप है कि काम के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर तिर्वा के विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

सूचना पर मौके पर सीओ प्रियंका बाजपेई, एसडीएम राजेश कुमार, कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह, इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी, और ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा पहुंचे और समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन नहीं माने।पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो महिलाओं और परिजनों का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान सीओ प्रियंका बाजपेई से अभद्रता, इंदरगढ़ थाना प्रभारी से हाथापाई और कोतवाल की वर्दी खींचने जैसी घटनाएं हुईं।महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की वर्दी नोचीं। महिला थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर चप्पलें चला दीं। पथराव करते हुए पुलिसकर्मियों को खदेड़ लिया। करीब दो घंटे बाद तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। तब हालात काबू में आ पाए।कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

स्थिति बिगड़ने पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। हालात बेकाबू देख एसपी विनोद कुमार और डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। हालांकि परिजन पुलिस से शव छीनकर भाग निकले। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

https://x.com/nnstvlive/status/1956581909040865642

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *