Nation Now Samachar

कानपुर देहात में आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर में भीषण आग, ऑपरेटर ऋषभ शर्मा की इलाज के दौरान मौत

A massive fire broke out at Anandeshwar Cold Store in Kanpur Dehat; operator Rishabh Sharma died during treatment.

कानपुर देहात। नेशनल हाईवे पर स्थित आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पांच मंजिला कोल्ड स्टोर पूरी तरह उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में कोल्ड स्टोर के कंप्यूटर ऑपरेटर ऋषभ शर्मा (30) गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना सुबह लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल ऋषभ को तत्काल इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, कोल्ड स्टोर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने इस हादसे और कर्मचारी की मौत की घटना पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी, जिससे किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। अब युवक की मौत की खबर सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।

मृतक ऋषभ शर्मा ने एक साल पहले ही कोल्ड स्टोर में नौकरी शुरू की थी। दो साल पहले उनकी शादी नेहा (निवासी बिंदकी, फतेहपुर) से हुई थी। परिवार में उनकी 9 माह की बेटी मानवी है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने कोल्ड स्टोर में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। वहीं प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *