Nation Now Samachar

कानपुर देहात में चैन स्नैचर्स का हाफ एनकाउंटर, तीन गिरफ्तार ,दो के पैरों में लगी गोली

Half encounter of chain snatchers in Kanpur Dehat, three arrested, two shot in the legs

कानपुर देहात। जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और चैन स्नैचर्स के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल होने आई महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर आरोपी फरार हो गए थे। वारदात के बाद भोगनीपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बरौर रोड स्थित पुलिया के पास पहुंची, जहां तीन संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए।

पुलिस को आता देख तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भज्जापुर गांव की ओर भागने लगे। इस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नितेश पुत्र रामअवतार और यजु कश्यप पुत्र देवेंद्र, निवासी ग्राम बारा, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी नाबालिग बताया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की चेन और 11,500 रुपए नगद बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए भोगनीपुर पुलिस टीम की सराहना की है। वहीं इलाके के लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की तारीफ की है, जिससे चेन स्नैचर्स के हौसले पस्त हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *