Nation Now Samachar

कानपुर देहात: दिशा बैठक में हंगामा , सांसद भोले बोले “मैं सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं”, पूर्व सांसद वारसी से भिड़ंत का वीडियो वायरल

कानपुर देहात: दिशा बैठक में हंगामा – सांसद भोले बोले “मैं सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं”, पूर्व सांसद वारसी से भिड़ंत का वीडियो वायरल

कानपुर देहात:जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गई,

जब बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच जमकर बहसबाजी हो गई।बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद भोले खुद को “सबसे बड़ा बदमाश” और “हिस्ट्रीशीटर” बताते दिख रहे हैं।


वारसी के आरोप – “सांसद गुंडों के चेयरमैन हैं”

बैठक के दौरान पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने आरोप लगाया कि दिशा समिति में सांसद भोले ने ऐसे लोगों को शामिल किया है जो आम नागरिकों को परेशान करते हैं, झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं और फैक्ट्री मालिकों से वसूली करते हैं।
वारसी ने कहा“सांसद गुंडों के चेयरमैन हैं, इन्हें इलाज की जरूरत है।”उनके इस बयान के बाद बैठक में हंगामा मच गया और माहौल गरमा गया।


सांसद भोले का पलटवार – “मुझसे बड़ा कोई बदमाश नहीं”

वारसी के आरोपों पर भड़के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि वारसी हर चुनाव से पहले माहौल खराब करते हैं और अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।पत्रकारों से बातचीत में भोले ने चौंकाने वाला बयान दिया “कानपुर देहात में मुझसे बड़ा कोई बदमाश नहीं है।मैं यहां का हिस्ट्रीशीटर हूं।सपा सरकार में मेरे खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए थे।”भोले ने आगे कहा कि वारसी न भारत सरकार को मानते हैं, न प्रदेश सरकार को, और वे समाज में ब्राह्मणवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।


वीडियो वायरल, बीजेपी में मचा सियासी बवाल

बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीजेपी की अंदरूनी कलह फिर सुर्खियों में आ गई है।लोग सांसद के बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।वहीं, जिला प्रशासन ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की जानी थी, लेकिन विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसे पुलिस और अधिकारियों ने शांत कराया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *