Nation Now Samachar

कानपुर देहात डीएम कपिल सिंह ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और साफ-सफाई के दिए निर्देश

कानपुर देहात: रनिया औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, धुएं का गुबार छाया आसमान तक

कानपुर देहात।जिलाधिकारी कपिल सिंह ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई, रखरखाव और सुरक्षा प्रबंधन का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वेयरहाउस की सभी व्यवस्थाओं को नियमित रूप से दुरुस्त और अपडेट रखा जाए।

https://nationnowsamachar.com/popular/road-safety-drive-intensified-in-kanpur-dehat-action-taken-against-216-stunt-bike-riders/

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे —
भाजपा से श्याम बिहारी शुक्ला, श्यामू शुक्ला,सपा से शेखू खान, बृजमोहन यादव,
कांग्रेस से गोविंद यादव,
कम्युनिस्ट पार्टी से राम औतार भारती।इसके अलावा वेयरहाउस इंचार्ज व भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रहे और किसी भी तकनीकी खराबी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, सभी पार्टी प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए गए ताकि पारदर्शिता और विश्वास की भावना बनी रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *