Nation Now Samachar

कानपुर देहात: रनिया औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, धुएं का गुबार छाया आसमान तक

कानपुर देहात: रनिया औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, धुएं का गुबार छाया आसमान तक

लोकेशन: रनिया, कानपुर देहात रिपोर्ट: Nation Now Samachar टीमकानपुर देहात के रनिया औद्योगिक क्षेत्र रायपुर स्थित प्रियांशु एंटरप्राइजेज प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री से उठता हुआ घना धुआं आसमान तक फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रतीक श्रीवास्तव खुद टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री बिना फायर एनओसी के संचालित हो रही थी। सुरक्षा मानकों की भारी कमी के चलते आग तेजी से फैली। आसपास के इलाकों में धुएं का घनघोर गुबार फैल गया, जिसके चलते पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आर्थिक नुकसान का अंदाजा लाखों में लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

https://nationnowsamachar.com/latest/world-cup-final-highlights-indias-daughters-feat-the-indian-womens-team-became-the-odi-world-cup-champions-after-defeating-south-africa-by-52-runs/

फायर टीम आग पर काबू पाने के लिए पानी के साथ-साथ फोम का भी इस्तेमाल कर रही है, ताकि प्लास्टिक सामग्री से फैलने वाली लपटों को रोका जा सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *