NATION NOW समाचार – बहुत जल्द लांच होने जा रहे लाइव डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल NATION NOW समाचार में अनुभवी और योग्य पत्रकार व तकनीकी सक्षम व्यक्तियों की जरूरत है,,चैनल के लिए एंकर( मेल-फीमेल), पैनल,ऑनलाइन-ऑफलाइन वीडियो

एडिटर,ग्राफिक्स आर्टिस्ट, साउंड रिकॉर्डिस्ट, पीसीआर,एमसीआर और सर्वर रूम के लिए तकनीकि व्यक्ति, और स्टूडियो के लिए कैमरापर्सन कम लाइटमैन और मेकअप आर्टिस्ट की ज़रूरत है

,साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सभी ज़िलों के लिए संवाददाता, कैमरापर्सन और विज्ञापन प्रतिनिधि की ज़रूरत है।

सभी पदों के लिए इंटरव्यू कानपुर में होगा,पदों पर नियुक्ति मौखिक और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी,,चैनल का एचडी स्टूडियो और पीसीआर कानपुर से सटे दिल्ली इटावा रोड अकबरपुर में बनकर तैयार है।

आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 31 दिसंबर तक है। फोटो सहित अपना बायोडाटा nationnowsamachar@gmail.com ईमेल एड्रेस पर भेजें,,, मोबाइल नंबर है-7007189712..8960710151

NATION NOW समाचार मीडिया ब्रॉड कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ये चैनल लॉंच होने वाला है,बहुत जल्द NATION NOW समाचार का डिजिटल इंस्टीट्यूट शुरू करने जा रहा है,बता दें कि इस समूह के प्रबंध संपादक प्रदीप कुमार मिश्रा हैं.व सहयोगी हिमांशु शर्मा जोकि देश के कई बड़े संस्थानों जैसे ETV रामोजी ग्रुप में 7 साल न्यूज नेशन न्यूज स्टेट में 7 साल रहे है

देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की विशेष कवरेज देते चले आ रहे हैं,व अन्य मीडिया संस्थानों में काम किया है,सुधांशु त्रिवेदी हैं,और कार्यकारी संपादक सुनील चतुर्वेदी,व अमीषा सचान,अमित मिश्रा हैं जोकि लंबे समय से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं।

Leave a Reply