Nation Now Samachar

महोबा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली एकता संदेश यात्रा, बुलडोजर से हुई पुष्पवर्षा

Ekta Sandesh Yatra took place in Mahoba on the 150th birth anniversary of Sardar Patel, with a bulldozer showering flowers.

महोबा, उत्तर प्रदेश REPORT: चन्द्रशेखर नामदेव महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एकता संदेश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया गया। यात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने किया।

बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

यात्रा का सबसे आकर्षक दृश्य रहा—बुलडोजर से किया गया पुष्पवर्षा। स्कूली बच्चों, युवाओं, महिलाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और “लौह पुरुष अमर रहें” के नारे लगाकर वातावरण देशभक्ति से भर दिया।

यात्रा का मार्ग और माहौल

इस एकता संदेश यात्रा की शुरुआत श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय से हुई। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जनतंत्र इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में लोगों ने सरदार पटेल के देश-एकीकरण के कार्यों को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।युवाओं और स्कूली बच्चों की भारी भागीदारी ने यात्रा को एक अलग ही ऊर्जा प्रदान की।

नेताओं ने दोहराया राष्ट्र निर्माण का संकल्प

यात्रा के समापन पर राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा“सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें राष्ट्र प्रेम और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश मिलता है। उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में यह ऐतिहासिक यात्रा निकाली जा रही है ताकि उनके विचार जन-जन तक पहुँचें।”उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति से 562 रियासतों का एकीकरण किया, वह दुनिया के इतिहास में अद्वितीय है। ऐसे महानायक से प्रेरणा लेकर हर नागरिक को राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।

वरिष्ठ नेताओं ने की सहभागिता

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।इस दौरान प्रमुख रूप से –पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल,चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत,जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा,चेयरमैन वैभव अरजरिया,ब्लॉक प्रमुख, एवं भाजपा जिला प्रभारी संजीव श्रृर्णीऋषि ने उपस्थित होकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।महोबा में निकली यह एकता संदेश यात्रा सरदार पटेल के आदर्शों को पुनः स्मरण कराने और समाज में एकता, सौहार्द व देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का सशक्त माध्यम बनी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *