Nation Now Samachar

हमीरपुर: दरोगा ने शादीशुदा प्रेमिका की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की, न्यूड लाश सड़क किनारे फेंकी , कॉल डिटेल्स से खुला राज

हमीरपुर: दरोगा ने शादीशुदा प्रेमिका की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की, न्यूड लाश सड़क किनारे फेंकी — कॉल डिटेल्स से खुला राज

महोबा चन्द्रशेखर नामदेव हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ कबरई थाने में तैनात दरोगा अंकित यादव ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका किरन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने महिला के कपड़े उतारकर न्यूड शव को कार की डिग्गी में भरा और मौदहा-राठ रोड किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। जब स्थानीय लोगों ने लाश देखी तो कुत्ते उसे नोच रहे थे।

कैसे हुआ खुलासा? — 3 टीमें लगाईं गईं जांच में

13 नवंबर सुबह पुलिस को मौदहा के रमना गांव के पास सड़क किनारे महिला का शव मिला। शरीर पर गंभीर चोटें थीं और करीब 20 मीटर तक खून फैला हुआ था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लोहे की भारी रॉड से हमला, सिर की हड्डी टूटना और गला कसने के निशान मिले।कॉल डिटेल व पूछताछ में पता चला कि मृतका महोबा निवासी किरन सिंह (पति – विनोद, CRPF) का दरोगा अंकित यादव से अफेयर चल रहा था। पुलिस टीम ने महोबा में उसके सरकारी आवास से आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।

https://nationnowsamachar.com/latest/dharmendrahealthupdate-veteran-bollywood-actor-dharmendras-health-is-improving-rapidly-with-family-and-fans-breathing-a-sigh-of-relief/

कैसे बना रिश्ता?दहेज केस की जांच से शुरू हुआ अफेयर

किरन ने पति विनोद पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। उसी केस का जांच अधिकारी अंकित यादव था। इस दौरान दोनों करीब आ गए और अक्सर साथ घूमने लगे।12 नवंबर को दोनों कार से घूमने निकले, जहां किसी बात पर झगड़ा हुआ। गुस्से में अंकित ने कार में रखी रॉड से किरन की हत्या कर दी।

https://nationnowsamachar.com/headlines/saudi-arabia-accident-43-indians-dead-in-bus-tanker-crash-pm-modi-expresses-grief/

परिवार का आरोप-हत्या में दरोगा नहीं, पति भी शामिल

किरन के भाई सतीश ने आरोप लगाया किदरोगा अंकित यादव और बहनोई विनोद (पतिदोनों ने मिलकर बहन का अपहरण कर हत्या की।परिवार ने सास माया देवी, देवर संजय उर्फ सोनू और ननदोई रामगोपाल पर भी साजिश का आरोप लगाया है।

आरोपी SI का बैकग्राउंड

  • अंकित यादव — 2023 बैच SI
  • मूल निवासी: महमद मऊ, रायबरेली
  • पिता: राजकुमार यादव (दरोगा, वाराणसी में तैनात)
  • परिवार वर्तमान में प्रयागराज में रहता है

पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारियां होंगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *