Nation Now Samachar

मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

मैनपुरी में नींव खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खजानाः

सिक्कों पर एडवर्ड VII और जॉर्ज पंचम के नाम, ASI टीम कर रही जांच मैनपुरी में नींव की खुदाई

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)मैनपुरी(Mainpuri) के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सहारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कच्चे मकान की नींव खुदाई के दौरान पुराने जमाने की मटकी से ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों को मिट्टी में एक मटकी दिखाई दी, जिसे बाहर निकालकर जब खोला गया तो उसमें से करीब 90 चांदी के सिक्के मिले।

🪙 कौन-कौन से सिक्के मिले?

  • 17 सिक्के – 1904 में किंग एडवर्ड VII के नाम से जारी
  • 32 सिक्के – 1911 में किंग जॉर्ज पंचम के काल के
  • बाकी के सिक्कों की पहचान की जा रही है

लालच में मौके से फरार हुए चालक! मैनपुरी में नींव की खुदाई

सिक्के मिलने की खबर फैलते ही जेसीबी और ट्रैक्टर चालक ने मौके से कुछ सिक्के लेकर फरार हो गए
थाना प्रभारी आशीष दुबे मौके पर पहुंचे और 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं। फरार चालकों की तलाश जारी है।

क्या बोले ASI अधिकारी?

पुरातत्व विभाग, आगरा से आई टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया:”सिक्के ऐतिहासिक हैं लेकिन कोई विशेष दुर्लभता नहीं है। इनकी बाजार में सामान्य खरीद-फरोख्त होती रही है।”

SDM और पुलिस टीम मौके पर

एसडीएम संध्या शर्मा, थाना पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी है।
ग्रामीणों का मानना है कि ये सिक्के किसी पुराने जमींदार परिवार का छुपाया खजाना हो सकते हैं।

https://x.com/nnstvlive/status/1947549168467071400

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *