Nation Now Samachar

मेरठ–बागपत सड़क हादसा: हिंडन नदी पुल से कार गिरी, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

मेरठ–बागपत सड़क हादसा

मेरठ–बागपत सड़क हादसा मेरठ/बागपत।उत्तर प्रदेश के मेरठ–बागपत सीमा क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना जानी क्षेत्र में बागपत–मेरठ हाईवे स्थित हिंडन नदी पुल पर चल रही एक मारुति इग्नीस कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराने के बाद करीब 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा मंगलवार सुबह करीब चार बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी हेड कांस्टेबल राहुल और बसौद निवासी अजरू उर्फ अजरुद्दीन के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार एक अन्य कांस्टेबल सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

विवेचना से लौटते वक्त हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम किसी विवेचना के सिलसिले में मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में दबिश देने गई थी। कार्रवाई के बाद टीम बागपत लौट रही थी। मेरठ–बागपत सीमा पर हिंडन नदी पर एक पुराना और एक नया पुल बना हुआ है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और दोनों पुलों के बीच से निकलते हुए सीधे पुल के पिलर से टकराकर नदी में जा गिरी

मौके पर पहुंची पुलिस, रेस्क्यू में जुटे लोग

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद नदी में गिरे घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकाला गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी अन्य वाहन की टक्कर तो हादसे की वजह नहीं बनी। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *