Nation Now Samachar

मुरादाबाद: बहाने से बुलाया, फिर गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या

मुरादाबाद: बहाने से बुलाया, फिर गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या

मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 6 दिन से लापता युवती का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं था। इसी टकराव के चलते प्रेमी ने युवती की हत्या कर डाली। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव चकफज़ालपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत से 22 वर्षीय युवती का गलासड़ा शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर सहसपुर निवासी समरीन के रूप में हुई। समरीन 24 अगस्त की सुबह घर से निकली थी। उसने परिवार को बताया था कि वह रामपुर जिले के सेफनी कस्बे स्थित इनाया हेल्थ केयर क्लीनिक जा रही है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी।परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई और लगातार तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को खेत से दुर्गंध आने पर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो लाश मिली। सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रेम प्रसंग में हत्या का खुलासा जांच में सामने आया कि समरीन का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक गौसे आलम से चल रहा था। समरीन गौसे से शादी करना चाहती थी, लेकिन गौसे शादी के लिए तैयार नहीं था। शादी के मसले पर दोनों में विवाद बढ़ा और इसी विवाद की कीमत समरीन को जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस की कार्रवाई


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात के पीछे प्रेमी गौसे आलम और उसके साथी का हाथ हो सकता है। फिलहाल आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। लेकिन अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल परिजनों का कहना है कि अगर गुमशुदगी को गंभीरता से लिया जाता तो शायद समरीन आज जिंदा होती। पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर बेटी, जिसने अपने दम पर क्लीनिक चलाया, वही आज खेत में लाश बनकर मिली। यह वारदात महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है। आउट्रो एंकर प्यार में धोखे और जिद के बीच हुई एक युवती की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। सवाल यही है कि आखिर कब तक प्रेम कहानियों का अंत इस तरह खून से लिखा जाएगा?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *