Nation Now Samachar

मुजफ्फरनगर: रॉन्ग साइड रोकने पर दबंगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी

मुजफ्फरनगर: रॉन्ग साइड रोकने पर दबंगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी — कार में सोई बच्ची को पुलिस ने तोड़ा शीशा निकालकर बचाया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नाबाल्टी चौक पर रविवार शाम रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली को भारी पड़ गया। कार सवार दबंगों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब कार सवारों को रॉन्ग साइड से आने पर टोका, तो वे भड़क उठे और उसके साथ हाथापाई करने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने पुलिसकर्मी को सड़क पर गिराकर पीटा और कार को लॉक कर मौके से फरार हो गए।

कार में सोई थी 4 साल की बच्ची
घटना के समय कार के अंदर करीब 4 साल की एक बच्ची सोई हुई थी। पुलिस ने स्थिति गंभीर देखकर तुरंत कार का शीशा तोड़ा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते बच्ची को बाहर न निकाला जाता, तो दम घुटने से उसकी जान जा सकती थी।

पुलिस ने जब्त की कार, आरोपियों की तलाश तेज
घटना की सूचना पर नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *