Nation Now Samachar

SDM ज्योति मौर्य के पति ने दिया R0/ARO एग्जाम, बोले यूजर्स: “ये लड़ाई अब इज़्ज़त की है!”

R0/ARO परीक्षा देते नजर आए SDM ज्‍योति मौर्य के पति

लखनऊ: ठुकरा कर मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखोगी…  ये महज एक फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में चर्चित रही SDM ज्योति मौर्य प्रकरण अब एक नई दिशा में मुड़ता नजर आ रहा है। उनके पति अल्पेश मौर्य, जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने साथ हुए कथित अन्याय और बेवफाई की कहानी को सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में सुर्खियों में ला दिया था, अब खुद RO/ARO परीक्षा में शामिल होते नजर आए।सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अल्पेश मौर्य परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही उनका एक कथन भी वायरल हो रहा है: “अब मेरा इंतकाम देखोगी…” यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं – कोई इसे “इंसाफ की ओर पहला कदम” बता रहा है, तो कोई इसे “इज्जत की लड़ाई” करार दे रहा है।

🗣 सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं SDM ज्योति मौर्य के पति ने दिया R0/ARO एग्जाम

  • एक यूज़र ने लिखा – “अब SDM से DM बनने की बारी है!”
  • दूसरे ने लिखा – “ये सिर्फ परीक्षा नहीं, आत्मसम्मान की लड़ाई है।”
  • कुछ लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा – “हर पीड़ित को ऐसा ही जवाब देना चाहिए – मेहनत से, परीक्षा से, सफलता से।”

अब क्या है मौजूदा स्थिति? SDM ज्योति मौर्य के पति ने दिया R0/ARO एग्जाम

ज्योति मौर्य और उनके पति अल्पेश मौर्य का निजी विवाद उस समय सुर्खियों में आया जब अल्पेश ने मीडिया में आकर अपनी पत्नी और एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब अल्पेश ने खुद प्रतियोगी परीक्षा देकर यह संकेत दिया है कि वह न केवल भावनात्मक तौर पर बल्कि करियर में भी मजबूती से वापसी की राह पर हैं।

https://nationnowsamachar.com/delhi/encounter-in-srinagar-during-amarnath-yatra-army-launched-operation-mahadev-three-terrorists-killed/

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *