रायबरेली। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी अपने रायबरेली दौरे के दौरान उस वक्त भावुक हो गए, जब एक स्थानीय परिवार ने उन्हें उनके दादा फिरोज गांधी का दुर्लभ ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा। बताया जा रहा है कि यह परिवार लंबे समय से इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेजकर रखे हुए था।

राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस से निकलकर आईटीआई के पास स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे थे, जहां वे रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान मंच पर पहुंचे एक परिवार ने गांधी परिवार से जुड़ी यह नायाब विरासत उन्हें सौंपी।ड्राइविंग लाइसेंस हाथ में लेते ही राहुल गांधी काफी भावुक नजर आए। उन्होंने काफी देर तक लाइसेंस को उलट-पलट कर देखा और तुरंत उसकी तस्वीर अपनी मां सोनिया गांधी को व्हाट्सऐप के जरिए भेजी।

इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि मंच पर मौजूद अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि यह क्षण राहुल गांधी के लिए बेहद भावनात्मक था और यह गांधी परिवार के इतिहास से जुड़ा एक विशेष पल बन गया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने भी इस दृश्य को बेहद भावुक और ऐतिहासिक बताया।

Leave a Reply