Nation Now Samachar

वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण हादसा, 30 से अधिक मौतें, कई घायल

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग भूस्खलन: 8 श्रद्धालुओं की मौत, राहत कार्य जारी

डिजिटल डेस्क, जम्मू: माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार अब तक दो महिला श्रद्धालुओं समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि अभी भी कई श्रद्धालु मलबे में दबे हुए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा पारंपरिक अर्द्धकुंवारी यात्रा मार्ग पर स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। भारी बारिश के बीच पहाड़ के बड़े-बड़े पत्थर ढह गए और श्रद्धालुओं पर आ गिरे। वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण हादसा

कानपुर देहात ब्रेकिंग:

गुमशुदा की तलाश – विद्यानारायण पाण्डेय उर्फ़ दद्दा

उम्र: लगभग 50 वर्ष

पता: ग्राम थनवापुर, पोस्ट बलाई बुजुर्ग, थाना बरौर, जनपद कानपुर देहात (उ. प्र.)

हुलिया: आंख- कान- चेहरा औसत, लंबाई 5 फुट 6 इंच, रंग सांवला

मानसिक स्थिति: सामान्य

विद्यानारायण पाण्डेय दिनांक 12 अगस्त 2025 की शाम लगभग 4 बजे घर से एक बैग लेकर निकले और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।

यदि किसी को यह व्यक्ति दिखाई दे, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दें:

📞 9651957517 | 7318427341 | 8787242964 | 9792922057

सूचना देने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के शव कटड़ा शवगृह और ककड़ेयाल स्थित नारायणा अस्पताल में पहुंचाए गए हैं। वहीं, 14 में से 10 घायलों की पहचान हो चुकी है।प्रशासन और राहत टीम मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।मरने वालों में दो महिला श्रद्धालु जबकि 6 पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों को पहले कटड़ा अस्पताल लाया जा रहा है। वहां से प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद ही ककड़ेयाल स्थित नारायणा अस्पताल स्थानांतिरत किया जा रहा है।वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण हादसा

वहीं अर्द्धकुंवारी यात्रा मार्ग पर बचाव अभियान अभी भी जारी है। एसडीआरएफ, श्राईन बोर्ड आपदा प्रबंधन के जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ जवान सहित अन्य बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मलवा अधिक भारी होने की वजह से बचाव कार्य में देरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित मौके पर मौजूद है ताकि घायलों को तुरंत उपचार प्रदान किया जा सके।

Comments

One response to “वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण हादसा, 30 से अधिक मौतें, कई घायल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *