डिजिटल डेस्क, जम्मू: माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार अब तक दो महिला श्रद्धालुओं समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि अभी भी कई श्रद्धालु मलबे में दबे हुए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा पारंपरिक अर्द्धकुंवारी यात्रा मार्ग पर स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। भारी बारिश के बीच पहाड़ के बड़े-बड़े पत्थर ढह गए और श्रद्धालुओं पर आ गिरे। वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण हादसा

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के शव कटड़ा शवगृह और ककड़ेयाल स्थित नारायणा अस्पताल में पहुंचाए गए हैं। वहीं, 14 में से 10 घायलों की पहचान हो चुकी है।प्रशासन और राहत टीम मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।मरने वालों में दो महिला श्रद्धालु जबकि 6 पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों को पहले कटड़ा अस्पताल लाया जा रहा है। वहां से प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद ही ककड़ेयाल स्थित नारायणा अस्पताल स्थानांतिरत किया जा रहा है।वैष्णो देवी मार्ग पर भीषण हादसा
वहीं अर्द्धकुंवारी यात्रा मार्ग पर बचाव अभियान अभी भी जारी है। एसडीआरएफ, श्राईन बोर्ड आपदा प्रबंधन के जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ जवान सहित अन्य बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मलवा अधिक भारी होने की वजह से बचाव कार्य में देरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित मौके पर मौजूद है ताकि घायलों को तुरंत उपचार प्रदान किया जा सके।

Leave a Reply to Hike Working Hours: महाराष्ट्र प्राइवेट संस्थानों में 10 घंटे ड्यूटी का प्रस्ताव, श्रम कानून में बदलाव | Nation Now Samac Cancel reply