केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से बरसाना पहुंचे। हेलीकॉप्टर के माता जी गौशाला परिसर में उतरने के बाद उन्होंने सबसे पहले गौ सेवा कर अपनी परंपरागत आस्था व्यक्त की। उनके आगमन को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे कार्यक्रम को सावधानीपूर्वक संभाला।

बरसाना की प्राचीन और पौराणिक पहचान के बीच गौ सेवा करने के बाद नितिन गडकरी रोप-वे से राधारानी मंदिर पहुंचे, जो तीर्थयात्रियों के लिए बरसाना की मुख्य धार्मिक धरोहर माना जाता है। रोप-वे से यात्रा करते हुए उन्होंने बरसाना की दिव्य परिक्रमा और प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। मंदिर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने श्रीजी राधारानी के दर्शन किए और देश की खुशहाली, विकास और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।
राधारानी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें मंदिर की परंपराओं तथा धार्मिक विरासत की जानकारी दी। दर्शन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री के आगमन पर खुशी जताई।
बरसाना में इन दिनों रोप-वे व्यवस्था ने श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाया है, और नितिन गडकरी के आज के कार्यक्रम ने इसे एक बार फिर चर्चा में ला दिया। दर्शन के बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने तथा तीर्थस्थल विकास को बढ़ावा देने पर बातचीत भी की।
नितिन गडकरी का बरसाना दौरा धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके आगमन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री का बरसाना आना इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा।

Leave a Reply to By: Nation Now Samachar Desk Cancel reply